मध्यप्रदेश
Girls consumed pesticide while playing, both died | खेल-खेल में बच्चियों ने खाया कीटनाशक, दोनों की मौत: उज्जैन में मां ने सोचा जीकर क्या करेगी, उसने भी जहर खाया

उज्जैनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में कीटनाशक खाने से दो बहनों की जान चली गई। मंगलवार शाम खेल-खेल में दोनों ने कीटनाशक खा लिया था। दोनों बेसुध हो गईं। मां को लगा कि वह अब जिंदा रहकर क्या करेगी? इस गम में खुद ने भी कीटनाशक खा लिया। तीनों को परिजन अस्पताल लेकर गए। रास्ते में 3 साल की बेटी की मौत हो चुकी थी। 5 साल की बेटी ने देर रात दम तोड़ दिया। मां भर्ती है।
घटना माकड़ौन थाना क्षेत्र के पैतीसिया गांव की है। गांव में
Source link