RBSE 10th Board Result : किसान की बेटी ने खेत में टॉर्च की लाइट में की पढ़ाई, अब हैं जिले की टॉपर, डॉक्टर बनने का सपना

सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार परीक्षा का ऑल ओवर रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा. 12 वीं बोर्ड की तरह ही दसवीं बोर्ड में भी इस बार लड़कियों ने ही बाजी मारी है. छात्राओं का 93.46 प्रतिशत और छात्रों का 92.6 प्रतिशत परिणाम रहा. इस बार दसवीं बोर्ड में 10 लाख 62 हजार 341 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
सीकर जिले के पचार गांव में रहने वाली मोनिका ने 10वी बोर्ड में 95.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. मोनिका ने विकास बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते हुए यह सफलता हासिल की है. मोनिका ने बताया इस सफलता को हासिल करने के लिए उसने लगातार पूरे साल 6 से 7 घंटे पढ़ाई की.
मोबाइल फोन से बनायी दूरी
मोनिका की माता तीजा देवी (गृहिणी) ने बताया पढ़ाई के दौरान कभी भी मोनिका ने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं किया और किसी भी वेबसाइट और ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई नहीं की. मोनिका हमेशा टीचर के पढ़ाए गए टॉपिक का ही बार-बार रिवीजन करती थी. उसने हिंदी में 100, इंग्लिश में 96, साइंस में 96, सोशल साइंस में 90, मैथेमेटिक्स में 94 और संस्कृत में 97 अंक हासिल किए हैं.
खेत में रहकर बिना लाइट के पढ़ाई
टॉपर मोनिका का पूरा परिवार खेती करता है. रोजाना पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने परिवार के साथ मिलकर खेती का काम भी करती थी. मोनिका की मां ने बताया अक्सर रात में लाइट की समस्या रहती थी. लेकिन उनकी बेटी लैंप और टॉर्च की लाइट में अपनी पढ़ाई पूरी करती थी.
डॉक्टर बनने का सपना
मोनिका ने बताया वह डॉक्टर बनना चाहती है. इसके लिए वह अब 11वीं क्लास में बायोलॉजी लेगी और सीकर जाकर नीट की तैयारी करेगी. मोनिका के पिताजी देशराज जाट (दिल्ली पुलिस) ने बताया वह शुरू से ही काफी होशियार है. पहली क्लास से लेकर अब तक हमेशा टॉप पर रही.
Tags: 10th Board result, Live news rajasthan, Local18, Sikar news, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 19:37 IST
Source link