तीन बीएलओ को कलेक्टर ने किया निलंबित, डोर-टू-डोर सर्वे में कर रहे थे अनुशासनहीनता | Collector suspended three BLOs, doing indiscipline in door-to-door survey

अनूपपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया हैं। दरअसल, जिले में मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसमें बीएलओ डोर-टू-डोर सर्वे 25 मई से 23 जून तक करेंगे।
इस आदेश के परिपालन में विधानसभा क्षेत्र 87 अनूपपुर के मतदान केंद्रों 135 कोलमी के बीएलओ शिवप्रताप सिंह शिक्षक, 148 पसान के बीएलओ लिपिक अविनाश मिश्रा, 157 पसान बीएलओ लिपिक अनिल कुमार सिंह को पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता, निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही बरते जाने पर विभिन्न धाराओं में दंड के पात्र पाए जाने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में शिक्षक शिवप्रताप सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर, लिपिक अविनाश मिश्रा और लिपिक अनिल कुमार सिंह का मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है।
Source link