प्रशांत किशोर ने बढ़ाईं नीतीश-लालू की मुश्किलें, इन दिन करेंगे पार्टी का ऐलान

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान करेंगे. प्रशांत किशोर की इस घोषणा से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई हैं. कह सकते हैं कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के खेमे में हलचल मचनी शुरू हो गई है. प्रशांत किशोर ने महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर राजनीतिक पार्टी का गठन करने की बात कही है. जन सुराज अभियान को राजनीतिक दल बनाने के लिए प्रशांत किशोर ने रविवार को पटना में जन सुराज के पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को जन सुराज अभियान से जुड़े एक करोड़ लोग राजनीतिक पार्टी की नींव रखेंगे. उन्होंने कहा कि 1.5 लाख से अधिक लोगों को इस राजनीतिक दल का पदाधिकारी बनाया जाएगा.
पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को करीब एक करोड़ सदस्यों के साथ जन सुराज की नींव रखी जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व वे खुद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुना जाएगा, वो ही आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों की ताकत को मजबूत करेंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज दल को सामान्य, ओबीसी, मुस्लिम आदि समुदाय के लए 5 वर्गों में बांटा जाएगा. हर बार 5 वर्गों में से एक वर्ग को दल का नेतृत्व करने का अवसर दिया जाएगा. उन्होंने खुद ही सवाल उठाते हुए कहा- सवाल ये है कि पहला मौका किसको मिलेगा और कितने दिन के लिए मिलेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो दल का नेतृत्व करेगा उसे एक साल का अवसर दिया जाएगा. ताकि 5 साल में सभी पांचों वर्गों को नेतृ्त्व करने का मौका मिले.
2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में देश की राजनीति में पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर ने कहा कि आने वाले चुनाव में जन सुराज बिहार में जनता का राज लाएगी. रोजगार की तलाश में बिहार के पलायन पर उन्होंने कहा कि बिहार को इस तरह से बनाया जाएगा कि यहां के लोगों को उन्हीं के घर में रोजगार मिले. यहां तक कि बाहर के लोगों को भी बिहार में रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी को ऐसा सिस्टम देंगे कि हर कोई अचंभे में पड़ जाएगा.
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 20:43 IST
Source link