A colourful procession will be taken out in Ratlam today | रतलाम में आज निकलेगी रंगारंग गेर: फाइटर से होगी रंगों की बौछार, जमकर उड़ेगा रंग-गुलाल; ड्रोन से होगी निगरानी – Ratlam News

रतलाम में बुधवार को रंगपंचमी पर्व मनाई जाएगी। जमकर रंग गुलाल उड़ेगा। शहर में रंगारंग गेर निकलेगी। फाइटर से रंगों की बौछार होगी। मशीन से गुलाल उड़ेगा। घोड़े, ऊंट, ढोल-ताशे, डीजे के साथ युवाओं की टोलियां गेर में शामिल होगी। ड्रोन से पुलिस निगरानी करेगी
.
शहर के धानमंडी रानी जी की मंदिर क्षेत्र से सुबह 11 बजे रतलाम सांस्कृति मंच नर नारायण ग्रुप द्वारा गेर निकाली जाएगी। शहर में 33 सालों से गेर निकाली जा रही है। पहले सांस्कृतिक मंच के वरिष्ठों के नेतृत्व में गेर निकाली जाती थी। पिछले 13 सालों से युवाओं द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
गेर निकलने वाले मार्ग को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्शन प्लान तैयार किया।
गेर धानमंडी से शुरू होगी। जो गणेश देवरी, न्यू क्लॉथ मार्केट, माणकचौक, घासबाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, हरदेव लाला पिपली, आबकारी चौराहा, ब्राह्मणों का वास, नाहरपुरा होते हुए डालूमोदी बाजार पहुंचेगी। जहां कला अभिनय मंच द्वारा गेर का स्वागत किया जाएगा।
ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गेर में शामिल होने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि यह रंगों का पर्व है। इसे शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं। प्लास्टिक की थैलियों में नाली का गंदा पानी व अन्य गंदगी भरकर एक-दूसरों पर और मकानों पर ना फेंके। गेर के रूट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्शन प्लान तैयार किया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक निकलने वाली गेर के रास्ते पर फोर व्हीलर की नो एंट्री रहेगी।
दो चौराहे पर होगी पानी की बौछारे
रंगारंग गैर के अलावा शहर के दो बत्ती व डालूमोदी बाजार चौराहे पर कला अभिनय मंच द्वारा रंगारंग आयोजन किया जाएगा। डीजे की धुन पर रंगारंग पानी की बौछारों होगी। हर कोई यहां पर रंगपंचमी के पर्व में रंग जाएगा।

पुलिस ने गेर वाले रूट पर ड्रोन चलाकर सुरक्षा व्यवस्था जानी।
पुलिस रहेगी अलर्ट
रंगपंचमी पर्व को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। चौराहों पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे। गेर में भी पुलिसकर्मी साथ में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए साथ में चलेंगे। ड्रोन से नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की हरकत दिखने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। गेर के पहले ही पुलिस ने गेर वाले रास्तों पर ड्रोन से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था जानी।
गेर में यह रहेगा खास
- 20 क्विंटल से अधिक अलग-अलग रंग का गुलाल मशीन से उड़ाया जाएगा।
- फाइटर से 10 किलो गुलाबी रंग उड़ाया जाएगा।
- फाइटर के साथ-साथ एक प्राइवेट पानी का टैंकर भी चलेगा, जो फाइटर में पानी भरता रहेगा।
- ढोल-ताशों के साथ आदिवासी नृत्य करते युवाओं की टोलियां शामिल होंगी।
Source link