मध्यप्रदेश
Amrud Ki Kheti; Ratlam Farmer (Japanese Red Guava Farming) Success Story | MP में जापान के रेड डायमंड अमरूद की खेती: बिना बीज का तरबूज जैसा लाल, CCTV से निगरानी; लागत से 3 गुना प्रॉफिट – Ratlam News

केके शर्मा। रतलाम12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम के किसान ने 20 बीघा में अमरूद का बगीचा लगाया है।
आज हम आपको एक ऐसे अमरूद की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जो जापानी प्रजाति का है। इसकी पैदावार रतलाम जिले में की जा रही है। यह अमरूद रेड डायमंड के नाम से अपनी पहचान बना रहा है। खाने में बहुत सॉफ्ट है। अंदर से तरबूज जैसा लाल। मीठे के साथ ही थोड़ा खट्टा भी है, लेकिन स्वाद लाजवाब है। बिना बीज का अमरूद है। इस अमरूद की खेती में लागत से 3 गुना मुनाफा है। इस अमरूद की खेती किसान डीपी धाकड़ कर रहे हैं।

रेड डायमंड अमरूद अंदर से तरबूज जैसा लाल रहता है। सेलिब्रिटी इसे ज्यादा पसंद करते हैं।
डीपी धाकड़ ने बताया कि यूट्यूब के जरिए जापान के रेड डायमंड
Source link