Women Congress took out a candle march in Balaghat | बालाघाट में महिला कांग्रेस का कैंडल मार्च: यौन शोषण की घटनाओं पर जताया विरोध – Balaghat (Madhya Pradesh) News

हनुमान चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास से कैंडल लेकर खड़ी कांग्रेस नेत्रियां।
प्रदेश में स्कूली बच्चों और महिलाओं के साथ लगातार हो रही यौन शोषण की घटनाओं के विरोध में सोमवार शाम महिला कांग्रेस ने बालाघाट के हनुमान चौक स्थित गांधी प्रतिमा के पास से कैंडल मार्च निकाला।
.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी वाघाड़े ने बताया कि प्रदेश में छात्राओं और महिलाओं के साथ लगातार यौन उत्पीड़न की घटनाए बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे अपराध कम होने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही महिला कांग्रेस ने बेटी बचाओ अभियान की भी शुरुआत की है।
कैडल मार्च में अंजू जायसवाल, सुशीला सरोते, संदेश सैयाम, शानू राय, विद्या परिहार, वंदना बिसेन, प्रेमलता ठकरेले, अनिता सेंदरे, दुर्गा वरकड़े, पुष्पा कोकोटे, सीमा सिंह, लाजवंती बासनी, जुबेदा अंसारी सहित अन्य महिलाएं भी थीं।
Source link