There is a traffic jam outside the railway station | रेलवे स्टेशन के बाहर लग रहा जाम: सवारियों की लालच में मुख्यद्वार पर खड़े किए जा रहे ऑटो रिक्शा, हर दिन हो रही परेशानी – Katni News

रेलवे स्टेशन के मुख्यद्वार पर ऑटो रिक्शा खड़ा किए जाने से जाम लग रहा है। जाम लगने से स्टेशन में आने और जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। स्टेशन के बाहर ऑटो रिक्शा खड़े किए जाने से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी होती है।
.
स्टेशन के बाहर रेलवे सर्कुलेटिंग क्षेत्र में ऑटो की धमाचौकड़ी रोकने के लिए मुख्य रूप से आरपीएफ की जिम्मेदारी होती है। लेकिन स्टेशन के बाहर आरपीएफ कर्मियों की ड्यूटी तक नहीं लगाई जाती है। रेलवे स्टेशन के बाहर सबसे अधिक परेशानी सुबह के समय होती है। इस समय यात्री ट्रेनों का दबाव अधिक रहता है।
प्लेटफार्म में यात्री ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन के बाहर आते हैं तो वहां पर ऑटो रिक्शा चालक जाम लगाए खड़े रहते हैं। ऑटो रिक्शा के कारण यात्रियों को निकलने में परेशानी होती है। इसके अलावा शाम के समय भी इसी तरह की परेशानी होती है।
सवारियों की लालच में ऑटो रिक्शा चालक स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास ही ऑटो रिक्शा खड़ा कर देते हैं। इस मामले में कटनी स्टेशन के स्टेशन मास्टर संजय दुबे का कहना है स्टेशन के बाहर मुख्यद्वार पर ऑटो रिक्शा खड़ा किए जाने से मना किया जाता है। साथ ही आरपीएफ को भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
Source link