Vaishali had two women teachers who were notable in the field of scientific education and research. honored with national honor

राजकुमार सिंह/वैशाली. वैशाली जिला इन दिनों गर्व से भरा हुआ है क्योंकि यहां की दो महिला शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. यह सम्मान शिक्षा जगत के लिए वैशाली जिले की बड़ी उपलब्धि है. प्रसिद्ध वैज्ञानिक शोध संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER), पुणे के तत्वावधान में दशरथ मांझी श्रम कौशल विकास केंद्र, पटना में बिहार के 13 शिक्षकों को ‘आइराइज रिकॉग्निशन अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया. इसमें वैशाली जिले की ममता कुमारी, जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय असदनगर बतरौल, लालगंज में शिक्षक हैं, और अनुराधा कुमारी, जो उच्च माध्यमिक विद्यालय चेहरा कलां में कार्यरत हैं, को भी यह सम्मान मिला है.
वैज्ञानिक शिक्षा शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन दोनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. शिक्षक ममता कुमारी बताती हैं कि हमनें कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा मंच पर हमें सम्मानित होने का मौका मिलेगा. आइराइज रिकॉग्निशन अवार्ड 2024 से हमें सम्मानित किया गया, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गौरव की बात हैं.
शिक्षा पदाधिकारी दी बधाई
उच्च माध्यमिक विद्यालय चेहरा कलां में तैनात अनुराधा कुमारी ने जब राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित की बात सुनी तो आंख से आंसू झलक गया. क्योंकि पढ़ाई के दौरान हम लोगों ने काफी संघर्ष किया था और आज इस मुकाम पर आकर हम खड़े हैं. मेरे परिवार के साथ-साथ जिले के तमाम शिक्षक शिक्षिका काफी खुश है लोग हमें बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमें जैसे ही आइराइज रिकॉग्निशन अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद लोगों ने हमें फोन कर और कई लोगों ने मिलकर बधाई दी. वैशाली जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि जिले और शिक्षा विभाग के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है. हमारे यहां का दो महिला शिक्षिका राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुई है जिससे हम लोग काफी खुश है इसी तरीके से सभी शिक्षकों को मेहनत करना चाहिए कि उनका भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर जाएं.
Tags: Bihar News, Local18, Success Story, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:07 IST
Source link