कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों ने परेड मैदान का लिया जायजा | Officers including Collector, SP inspected the parade ground

शाजापुर (उज्जैन)16 मिनट पहले
शाजापुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में समारोह की फाइनल परेड रिहर्सल की गई। कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डाबर, एसडीओपी दीपा डोडवे सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली। जिले में इसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार 26 जनवरी को ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, अधिकारी एवं कर्मचारी का सम्मान भी किया जाएगा।
सभी तैयारी पूर्ण
गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूरी हो गईं। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले पुलिस बल एवं सशस्त्र बल की परेड़ का निरीक्षण किया। मलखंभ खिलाड़ी, स्कॉउट, एनसीसी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स की रिहर्सल देखीं। शासकीय विभागों द्वारा झांकियों की तैयारी की जा रही है।
Source link