देश/विदेश
कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचा एक लड़का, क्या है इसका गांधी परिवार से कनेक्शन?

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आए तो बीजेपी को इसमें भारी नुकसान हुआ. कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे मीडिया से बातचीत के लिए राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के साथ पहुंचे थे. मीडिया के कैमरों की निगाहें पूरी तरह से राहुल-सोनिया और खरगे पर थी. इसी बीच उनके साथ एक लड़का भी नजर आया. यह लड़का कोई और नहीं बल्कि गांधी परिवार की अगली पीढ़ी है. प्रियंका गांधी का बेटा रेहान वाड्रा अपने मामा और नानी के साथ कांग्रेस दफ्तर पहुंचा. इस दौरान वो कांग्रेस नेताओं के साथ्ज्ञ नजर आया.
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 18:12 IST
Source link