मध्यप्रदेश

Satna News Water Containers Are Being Carried On Stretchers Patients Are Not Getting Any – Amar Ujala Hindi News Live


स्ट्रेचर पर पानी ले जाते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सतना में सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में स्ट्रेचर का उपयोग मरीजों को ले जाने के बजाय पानी के डिब्बे ढोने में किया जा रहा है। ऐसे में ओपीडी और आपातकालीन में लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। मरीजों को परिजन उठाकर या फिर सहारा देकर ले जाते हैं।

सतना जिला अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को डॉक्टर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल पाता है। जबकि मरीजों को लाने ले जाने के लिए स्ट्रेचर के साथ वार्ड ब्वाय को तैनात रहना है। फिर भी ओपीडी और आपातकालीन में न तो स्ट्रेचर मिल पाता है। परिजन स्ट्रेचर खोजकर परेशान हो जाते हैं, पर उन्हें कहीं नजर नहीं आता है।

सतना जिला अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अस्पताल के स्ट्रेचर में पानी के डिब्बे रखकर अपनी दुकान के निजी उपयोग के लिए ले जा रही है। इसी वजह से मरीजों को सुविधा नहीं मिल पाती है। बेवजह मरीज और उनके परिजन को परेशान होना पड़ता है। अब देखना यह होगा सतना जिला प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है। हालांकि, सतना जिला अस्पताल का यह पहला मामला नहीं है। यहां आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है और यह अस्पताल आए दिन चर्चा में बना रहता है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!