देश/विदेश

खून के अंदर कुलबुला रहे खुजली के कीड़े को दफन कर देंगे ये साइंटिफिक नुस्खे, सर्दी में हर तरह के दाद-खाज की होगी छुट्टी

Homemade Cream for Itching Problems in Winter: सर्दी आते ही कुछ लोगों को खुजली की परेशानी बढ़ जाती है. चूंकि सर्दी में नमी बढ़ जाती है जिसमें दाद, खाज, खुजली के लिए जिम्मेदार फंगस, बैक्टीरिया, वर्म आदि बढ़ जाते हैं और ये किसी न किसी तरह इंसान की स्किन में घुस जाते हैं. इससे कहीं भी खुजली होने लगती है. कई बार खुजली की बेहतरतीब आदत लोगों को शर्मिंदगी में डाल देती है. सर्दी में खुजली के लिए सबसे ज्यादा फंगस जिम्मेदार होते हैं. इसमें रिंगवर्म सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. यह बेहद संक्रामक होता है. यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जा सकती है, इसलिए ऐसे लोगों को तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए. पर सवाल यह है कि इस खुजली से निजात पाने के लिए सिर्फ दवा या क्रीम ही कारगर है या घरेलू नुस्खे भी इसमें कारगर हो सकते हैं. आयुर्वेद में इसके लिए कई नुस्खे हैं लेकिन कुछ ऐसे नुस्खें भी हैं जिन्हें विज्ञान ने भी प्रमाणित किया है. आइए जानते हैं इनके बारे में…

01

1. लहसुन- आयुर्वेद में लहसुन के कई गुणों के बारे में आप जानते ही हैं लेकिन मेडिकल न्यूज टूडे के मुताबिक यह वैज्ञानिक रूप से साबित हो चुका है कि लहसुन फंगस के कई रूपों पर सीधा हमला करता है. जैसे कैंडिडा, टोरुलोप्सिस, ट्राइकोफायटोन और क्रिप्टोकॉकस फंगस को लहसुन पूरी तरह खत्म कर देता है. अब यह जानिए कि लहसुन की क्रीम कैसे बनाएं. इसके लिए सबसे पहले इसकी कली को अलग कर लें और इसका पेस्ट बना लें. इसके पेस्ट में ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल मिला दें. इस तरह लहसुन की क्रीम तैयार हो गई. इसे प्रभावित जगह पर इस्तेमाल करें. दो घंटे बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें. कुछ ही दिनों बाद फर्क महसूस करेंगे. Image: canva

02

canva

2. एपल विनेगर-एपल विनेगर में भी एंटी-फंगल गुण मौजूद होता है. यह कैंडिडा जैसे फंगस से हुए इंफेक्शन को तेजी से ठीक कर देता है. इसके लिए एक कॉटन को विनेगर में डूबा दें और उसे प्रभावित जगहों पर लगा दें. रोजाना ऐसा 3 बार करें. कुछ ही दिनों में रिंगवर्म से मुक्ति मिल जाएगी. Image: canva

03

canva

3. मुलेठी पाउडर- मुलेठी में एंटीवायरल, एंटीमाइक्रोबियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होता है. इसलिए यह कई तरह की खुजली को ठीक करने में रामबाण साबित हो सकता है. इसकी क्रीम बनाने के लिए एक कप पानी में तीन चम्मच मुलेठी का पाउडर डाल दें. इसे मिक्स कर इसे 10 मिनट तक इसे गर्म होने दें. ठंडा होने पर यह पेस्ट के रूप में होना चाहिए. अब इस पेस्ट का प्रभावित स्किन वाले हिस्से पर लगाएं. दिन में दो बार लगाने से कुछ ही दिनों बाद दाद, खाज, खुजली दूर हो जाएगी. Image: canva

04

canva

4. ओरेगेनो का तेल-ओरेगेनो एक जंगली पौधा होता है जिसमें कई तरह के औषधीय गुण होते हैं. रिसर्च में दावा किया गया है कि ओरिगेनो में बहुत बेहतरनी एंटी-फंगल गुण होता है. रिसर्च के मुताबिक ओरेगेनो के तेल को प्रभावित हिस्से में लगाने से हर तरह की खुजली का सफाया हो सकता है. Image: canva

05

canva

5. हल्दी और नारियल तेल-हालांकि डॉक्टर कहीं भी खुजली होने पर नारियल तेल लगाने को कहते हैं लेकिन यदि आप नारियल तेल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसे पेस्ट बना लें और प्रभावित जगह पर लगाएं तो इसका फायदा कई गुना बढ़ जाता है. रिसर्च में भी कहा गया है कि नारियल का तेल स्किन इंफेक्शन में बहुत लाभदायक है. हल्दी और नारियल तेल लगाने से खुजली की समस्या को हमेशा के लिए दूर कर सकती है. Image: canva

अगली गैलरी

अगली गैलरी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!