मध्यप्रदेश
molestation of employee in Indore hospital | इंदौर हास्पिटल में कर्मचारी से छेड़छाड़: वर्ग विशेष के कर्मचारी ने की हरकत – Indore News

इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के गुमाश्ता नगर स्थित एक हास्पिटल में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने यहां काम कर रही महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत की है। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। द्वारकापुरी पुलिस के मुताबिक 24 साल की कर्मचारी ने अयाज खान निवासी नायता मुडंला के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि वह अरिहंत हास्पिटल में काम कर रही थी। तभी आरोपी उसके पाया आया ओर अश्लील शब्दो का इस्तेमाल किया। इसके बाद बर्थडे पर गिफ्ट देने की बात करते हुए बुरी नियत से टच किया। जब उसे इस तरह की हरकत से रोका ओर एडमिन को शिकायत की। यहां पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी गलत तरीके से टच कर चुका है। आए दिन उस पर अश्लील कमेंट्स करता है। मामले में पुलिस ने कारवाई की है।
Source link