मध्यप्रदेश
Young businessmen of Khargone honored in National Currency Festival, Indore | मिलन कुमार महाजन के पास 2600 साल पुराने सिक्कें, मौर्यकाल से लेकर ब्रिटिश काल तक संग्रहित किए

खरगोन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में सातवें राष्ट्रीय मुद्रा महोत्सव में शहर के युवा कारोबारी और सिक्कों के संग्रहकर्ता मिलन कुमार महाजन ने भी सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई हैं। इसके लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसमें देश के ख्यातनाम संग्रहकर्ता और इतिहासकार शामिल हुए। अतिथि बतौर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, संसद शंकर लालवानी विशेष रूप से आमंत्रित थे। खरगोन के महाजन प्राचीन मुद्रा संग्रह के क्षेत्र में सक्रिय है। उनके पास बहुत बड़ा संग्रह है। जिसमें 2600 साल पुरानी मुद्रा से लेकर वर्तमान मुद्रा भी शामिल है। महाजन के पास 5000 से अधिक पुरानी मुद्राओं के अलावा दुर्लभ ऐतिहासिक दस्तावेज हैं।
मौर्यकाल, गुप्त, मुगल से लेकर ब्रिटिश काल तक के सिक्के
Source link