मध्यप्रदेश
Seminar on Guru Nanak Dev’s elder sister at Hamidia Road Gurudwara | हमीदिया रोड गुरुद्वारा में गुरुनानकदेव की बड़ी बहन पर सेमिनार: वक्ताओं ने कहा- पर्दा प्रथा के दौर में आगे आई बेबे नानकी से लें प्रेरणा – Bhopal News

भोपाल1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
हमीदिया रोड गुरुद्वारा में रविवार को पहली बार गुरुनानक देव की बड़ी बहन बेबे नानकी के जीवन पर केंद्रित सेमिनार किया गया। महिलाओं के लिए आयोजित इस सेमिनार में वक्ता भी समाज की विद्वान महिलाएं थीं और संचालन भी महिलाओं के हाथ में ही था। सभी वक्ताओं ने कहा कि जब प्राचीन काल में पर्दा प्रथा के दौरान भी बेबे नानकी और कई अन्य वीरांगनाओं ने परिवार, समाज और देश सेवा के कार्यों का बखूबी निर्वहन किया तो वर्तमान में यह सब क्यों नहीं किया जा सकता।
अमृतसर की शिक्षाविद् मनजीत कौर ने कहा कि नानकी जी ने अपने
Source link