Youth meeting at Gayatri Shaktipeeth Kanadia, Indore | युवा शक्ति बदलेंगे समाज की दशा और दिशा

राहुल कुमार सतुना. इंदौर41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवा जागरण के उद्देश्य से गायत्री शक्तिपीठ कनाडिया पर रविवार को एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित से किया गया। मौके पर ही गुरुपूजन वंदना की गई। इसके बाद सभी परिजनों ने आपस में परिचय देकर गायत्री परिवार से जुड़ने का अपना अनुभव साझा किया। इस परिचर्चा का उद्देश्य कनाडिया क्षेत्र में युवा शक्ति जागरण और समाज के अंदर व्याप्त बुराइयों को दूर कर समाज सेवा के क्षेत्र में युवा शक्ति को आगे लाना है।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए शांतिकुंज प्रतिनिधि राहुल कुमार सतुना ने बताया समाज के निर्माण के युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। साथ ही युवाओं को बाल संस्कार शाला, पौधारोपण, स्कूलों में योग और व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला आदि के आयोजन की बात कही। अब युवा शक्ति ही बदलेंगे समाज की दशा और दिशा। साथ ही जिला समन्वयक रामलखन पाल ने गायत्री परिवार के युवा आंदोलन की जानकारी युवाओं को दी।

गायत्री परिवार के सदस्यों ने परिचर्चा में अपने विचार रखे।
कनाडिया गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी शंकरलाल शर्मा ने युवाओं का मार्गदर्शन कर युवा अवस्था को जीवन का महत्वपूर्ण समय बताते हुए कहा कि यह समय समाज के निर्माण में लगाने का बात कही। इस अवसर पर राहुल मंडलोई, बबलू मंडलोई, दुर्गेश पाटीदार, रही मंडलोई, धर्मस्वरूप खरे, रूपचंद पाटीदार, महेश कानडे, मीनाक्षी कानडे, टकेस्वर ध्रुव आदि उपस्थित रहे।

विचार गोष्ठी में शामिल हुए युवा सदस्य।

गोष्ठी में शामिल हुए सदस्यों को किया तिलक लगाकर स्वागत।

युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए गायत्री परिवार के ट्रस्टी।
Source link