मध्यप्रदेश
Sheetaltirtha Panchkalyanak folder released in Indore | आठ दिनी पंच कल्याणक प्रतिष्ठा और महामस्तकाभिषेक महोत्सव 22 फरवरी से रतलाम में होगा, इंदौर से पहुंचेंगे समाज के पदाधिकारी और समाजजन

राजेश जैन दद्दू. इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिगंबर जैन समाज का पंच कल्याण प्रतिष्ठा और महामस्तकाभिषेक महोत्सव रतलाम में नवनिर्मित दिगंबर जैन शीतलतीर्थ में 22 से 28 फरवरी तक मनाया जाएगा। महोत्सव के पूर्व शीतलतीर्थ पंचकल्याणक फोल्डर का विमोचन किया गया। महोत्सव में इंदौर से समाज के पदाधिकारी और समाजजन बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। महोत्सव के पूर्व 20 और 21 जनवरी को जैन पत्रकारों का राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा। सम्मेलन में देशभर के जैन पत्रकार शामिल होकर विचार-विमर्श करेंगे।
मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि हाल ही में हुई
Source link