अजब गजब

Replying to US President Biden letter Pakistan PM Shahbaz sharif difficult to believe/अमेरिकी राष्ट्रपति के पत्र का जवाब देते पाकिस्तान के PM शहबाज हो गए इतने “शरीफ”, भरोसा करना होगा मुश्किल

Image Source : AP
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडन से कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ रिश्तों को बहुत महत्व देता है। शरीफ ने बाइडेन के पत्र के जवाब में कहा कि पाकिस्तान वैश्विक शांति व क्षेत्र की समृद्धि के साझा लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करना चाहता है। वैसे पाकिस्तान द्वारा वैश्विक शांति की बात करना हास्यास्पद ही लगता है। मगर शहबाज ने बाइडेन को यह भरोसा दिया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने शरीफ को पत्र लिखकर आश्वासन दिया था कि अमेरिका “सबसे गंभीर वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों” से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ खड़ा रहेगा।

बाइडन के पत्र पर शरीफ ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान की नयी सरकार से हुए अपने पहले संचार में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “हमारे देशों के बीच स्थायी साझेदारी हमारे लोगों व दुनिया भर के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है।” पिछले हफ्ते यहां अमेरिकी दूतावास द्वारा शरीफ को जारी बाइडन के पत्र में कहा गया है, “ हम साथ मिलकर अपने देशों के बीच एक मजबूत साझेदारी और लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाना जारी रखेंगे।”

शरीफ ने कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति के पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी संदेश में शरीफ ने कहा: “पाकिस्तान वैश्विक शांति व सुरक्षा और क्षेत्र के विकास व समृद्धि के साझा लक्ष्य की दिशा में अमेरिका के साथ काम करने का इच्छुक है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ अपने संबंधों को “बहुत महत्व” देता है। शरीफ ने कहा कि दोनों देश ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें

रूस ने यूक्रेन को दी बड़ी चेतावनी, जेलेंस्की से कहा-“अपने सुरक्षा सेवा प्रमुख और अन्य को कर दो हमारे हवाले”

इजरायली एयरस्ट्राइक में कम से कम 2 फिलिस्तीनी पत्रकारों की मौत, मध्य गाजा के अल-अक्सा हॉस्पिटल के पास हुआ हमला

Latest World News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!