शादी के बाद पहली बार घर आए दूल्हा-दुल्हन, लाल जोड़े में Kissing वीडियो किया शेयर, यूजर बोला- भाई इतना मत दिखाओ – bride groom kissing viral video say first at home after marriage social media user react itna mat dikhao

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भावनाओं के इजहार का महत्वपूर्ण मंच बन चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स खूबसूरत पलों को टेक्स्ट और वीडियो के जरिये लोगों से शेयर करते हैं. आजकल रील का जमाना है. छोटे-छोटे वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया के जरिये शेयर करने का प्रचलन आजकल काफी ज्यादा है. इस तरह के कुछ वीडियो या रील लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाते हैं. उन्हों हजारों लाखें की तादाद में लोग देखते हैं और अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. ऐसा ही एक रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इसमें एक न्यूली मैरिड कपल ने किसिंग सीन का वीडियो शेयर किया है, जिसपर लोग अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
दरअसल, फूडी इनकार्नेट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसे अमर सिरोही नाम का फूड वॉल्गर ऑपरेट करता है. उनकी शादी हुई थी. सात फेरे लेने के बाद वह पहली बार जब घर लौटे तो उन्होंने उस पल का रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें वह शेरवानी पहने हुए हैं, जबकि दुल्हन लाल जोड़े में है. इसी दौरान प्यार में डूबे दूल्हे राजा रोमांटिक हो गए और उन्होंने दुल्हन को किस कर लिया. उन्होंने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 10 साल के प्यार, संघर्ष और अप्स एंड डाउन्स के बाद हमने यह कर लिया.