अजब गजब

IT सेक्टर की नौकरी छोड़ी, सरकारी योजना से लिया लोन, स्टार्टअप शुरू कर लोगों को दे रहे रोजगार

पूर्णिया : पूर्णिया के एक युवक ने आईटी सेक्टर की नौकरी छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू किया. इसके लिए उसने सरकार की योजना का फायदा उठाकर लोन लिया. अब उसने पूर्णिया में एक टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया और लोगों को रोजगार देने का वादा भी कर रहा है. यह युवक एक साधारण से परिवार से आता है.

नौकरी को छोड़ मालिक बनने का सपना अब होगा साकार हो गई शुरुआत
आनंद कहते हैं हौसले बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती हैं लेकिन मंजिल के इस सफर में संघर्ष भी आड़े आता है. इन्हें पीछे छोड़ आप जब कहानी लिखेंगे तो यादें बन जायेगी. दरअसल ये सच है आज लोग नौकरी करने में उम्र गुजार देते लेकिन सिर्फ अपना पेट ही भरता है. लेकिन आप मालिक बनेंगे तो दस लोगों का घर चलेगा इसी सोच और कदम से हम जॉब क्रियेट कर पायेंगे. जिससे आप के साथ सभी लोग खुश और नाम भी होगा. चलिए बताते हैं.

वहीं जानकारी देते हुए प्रवीण आनंद ने Local 18 से कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत बुरा वक्त देखा है जिस कारण आज उन्हें पता हैं नौकरी और रोजगार का मतलब. उन्होंने कहा पढाई पूरी होने के बाद दिल्ली बैंग्लोर में रहकर आईटी सेक्टर की नौकरी की लेकिन उन्हें मजा नही आया और उन्होंने अपने नौकरी 2017 में छोड़ बिहार के पूर्णिया अपने घर आ गया. फिर उन्होंने अपना एक मोटिव बनाया.

हालांकि उन्होंने कहा अभी बदलते जमाने अनुसार लोगों के समय की बचत और शौक पूरा के साथ सस्ता और बेहतर सर्विस प्रदान करेगा. साथ ही इस बिजनेस का उन्हें कुछ अनुभव रहने से उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम किया. और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की फिर क्या इन्होंने बिहार सरकार के चलाये गये स्टार्टअप योजना का लाभ लेकर जिला प्रसाशन और संबंधित विभाग से मिलकर अपना लोन स्वीकृत कराया. फलस्वरूप लोन की राशि मिली मिला.

ऐसे करें बुकिंग या करें फोन
पूर्णिया के युवा स्टार्टअप ट्रेवि कैब (Travi Cab) की शुरुआत करते बताया की स्टार्ट-अप योजना बिहार का लाभ लेकर 10 लाख तक की लोन की राशि से इस स्टार्ट अप की शुरुआत की उन्होंने कहा इस स्टार्ट अप में कई लोगों का काम तो कईयो को आराम मिलेगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा इस Travi Cab सर्विस में गाड़ी मालिक हो या गाड़ी चालक दोनों को लाभ मिलेगा. संबंधित टैक्सी कैब से कोई पूछ ताछ करनी हो या बुकिंग करनी हो तो इस नंबर 7065417070 पर फोन करें.

इनके इस काम से आये युवाओं ने दिखाया अपना लक्ष्य
वही आज इस स्टार्ट अप की शुरुआत पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में की गई, जहां सभी युवाओं की टोली के समक्ष Travi Cab सर्विस की शुरुआत की गई. वही इस मौके पर पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार समेत संबंधित विभाग के अधिकारी और युवाओं की टोली ने प्रीतम आनंद की इस कार्य की सराहना की तो युवाओं को अब नौकर नही मालिक बनने और जॉब क्रियेटर बनने की बात कही. मौजूद सभी युवाओं ने प्रीतम आनंद के इस कार्य से प्रभाहित हुए और सब ने संकल्प लेते हुए नौकर नहीं मालिक बनने की बात कहीं है.

Tags: Bihar News, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!