देश/विदेश

बॉर्डर बंद, फोर्स की तैनाती और… नॉर्थ कोरिया ने बढ़ा दी साउथ कोरिया की टेंशन, किम जोंग करेंगे धुआं-धुआं

सियोल: इजरायल-लेबनान जंग के बीच एक और युद्ध की धमक सुनाई दे रही है. अब नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच टेंशन बढ़ गई है. जिस तरह का मौहाल बन रहा है, कभी भी उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच जंग भड़क सकती है. खुद नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने परमाणु बम से धुआं-धुआं करने की धमकी दी है. किम जोंग उन ने अपने देश में संभावित युद्ध के हालातों को देखते हुए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसकी वजह से उत्तर कोरिया और साउथ कोरिया की सीमा पर भी तनाव बढ़ गया है. उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण कोरिया के साथ लगती अपनी सीमा को स्थायी रूप से बंद कर देगा.

इतना ही न हीं, नॉर्थ कोरिया का कहना है कि वह साउथ कोरिया और अमेरिका की सेनाओं से टकराव की स्थिति से निपटने के लिए अपने अग्रिम मोर्चा की रक्षा स्थिति को मजबूत करेगा. उत्तर कोरिया ने हालांकि दक्षिण कोरिया को औपचारिक रूप से अपना प्रमुख शत्रु घोषित करने और नई राष्ट्रीय सीमाओं को संहिताबद्ध करने के लिए अपेक्षित संवैधानिक संशोधन की घोषणा नहीं की. नॉर्थ कोरिया ये कदम दबाव बनाने की रणनीति प्रतीत होते हैं, मगर यह स्पष्ट नहीं है कि इसका दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों पर क्या असर पड़ेगा, क्योंकि सीमा पार यात्रा और आदान-प्रदान सालों से रुके हुए हैं.

साउथ कोरिया की तरफ से दिख रहा नॉर्थ कोरिया का झंडा.

उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, उत्तर कोरिया की सेना ने बुधवार को कहा कि वह दक्षिण कोरिया से लगती सड़कों और रेलमार्गों से संपर्क को पूरी तरह से काट देगी और अपनी ओर के संबंधित क्षेत्रों को मजबूत रक्षा संरचनाओं से सुदृढ़ करेगी. उत्तर कोरिया की सेना ने इस कदम को युद्ध को रोकने और सुरक्षा के इरादे से आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताया है.

North Korea Tensions

नॉर्थ कोरिया ने सीमा पर अपने जवानों की तैनाती बढ़ा दी है.

किम जोंग उन सेना ने दक्षिण कोरिया में विभिन्न युद्ध अभ्यासों, कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी सामरिक परिसंपत्ति की तैनाती और विरोधी देशों की ओर से कठोर बयानबाजी का हवाला देते हुए कहा कि शत्रुतापूर्ण ताकतें अपने टकराव के उन्माद में और भी अधिक लापरवाह होती जा रही हैं. वहीं, दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि उत्तर कोरिया अप्रैल से ही अपनी सीमा पर टैंक रोधी अवरोध लगा रहा है और सीमा से लगती सड़कों पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा था कि उत्तर कोरिया ने ऐसा संभवतः अपनी अग्रिम पंक्ति की सुरक्षा स्थिति को मजबूत करने और अपने सैनिकों तथा नागरिकों को दक्षिण कोरिया में जाने से रोकने के लिए किया है.

इससे एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने धमकी दी थी कि उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ संभावित संघर्ष में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. किम ने दोनों देशों पर उत्तर कोरिया को युद्ध के लिए उकसाने और कोरियाई प्रायद्वीप में दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. किम पहले भी कई बार इस तरह की धमकी दे चुके हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि किम की ये हालिया चेतावनी अमेरिका में अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उत्तर कोरिया द्वारा दुश्मनी को बढ़ावा देने के इरादे से दी गई है. (इनपुट भाषा से)

Tags: North Korea, North korea tension, South korea, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!