Traders stopped the auction due to heat | गर्मी लगने पर व्यापारियों ने रोकी नीलामी: रतलाम कृषि उपज मंडी में हंगामा, भड़के किसान, मंडी गेट बंद कर किया विरोध – Ratlam News

सोमवार को रतलाम का पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया है। जो कि अभी तक का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा है। भीषण गर्मी को देखते रतलाम के कृषि उपज मंडी में व्यापारियों ने नीलामी रोक दी। इससे किसान नाराज हो गए। मंडी का गेट बंद कर जमीन पर बैठ प्रदर्शन करने लगे।
.
रविवार की छुट्टी के बाद उपज लेकर किसान बड़ी संख्या में मंडी आए थे। किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियां धूप में खड़ी थी। गर्मी के कारण नीमाली में परेशानी आ रही थी तो व्यापारियों ने नीलामी रोक दी। व्यापारियों का कहना था कि ट्रालियों को छाया में खड़ी करवाए जाए। जिससे ताकि नीलामी कर सकें। नीलामी रुकते ही किसान भड़क गए। मंडी का मेन गेट बंद कर दिया। जमीन पर बैठ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामें की सूचना पर एसडीएम संजीवकेशव पांडेय पहुंचे। किसानों से बातचीत की। लेकिन किसान मानने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में किसान नेता राजेश पुरोहित, समरथ पाटीदार, संजय पाटीदार ने किसानों को समझाया। तब किसान माने और नीलामी शुरू हुई। हंगामे के कारण करीब एक घंटे तक नीलामी रुकी रही।
मंडी सचिव एमएस मुनिया ने बताया छाया में नीलामी करने को लेकर व्यापारियों ने नीलामी रोकी। इस पर किसान नाराज हो गए। एक साथ इतनी सारी ट्रालियां छाया में कैसे खड़ी करवाए। सभी को समझाकर नीलामी शुरू करवाई।
गर्मी किसानों को भी लगती है
किसानों का कहना था कि व्यापारी छाया में नीलामी करने की बात कर रहे हैं जबकि शेड में तो इन्हीं की उपज रखी हुई है। गर्मी हमें भी लगती है। उपज की नीलामी के लिए हमें भी दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ता है। भीषण गर्मी में ट्रालियों के नीचे बैठ नीलामी का हम इंतजार करते है। व्यापारी थोड़ी देर भी धूप में खड़े नहीं रह सकते क्या।
फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने जताया विरोध
सैलाना बस स्टैंड स्थित थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की खेरची बिक्री होने से सब्जी के फुटकर विक्रेताओं ने दूसरे दिन भी हंगामा किया। मंडी गेट के सामने विरोध जताया। खरीददारी पर रोक की मांग की। मंडी सचिव व किसान नेता राजेश पुरोहित पहुंचे। खेरची विक्रेताओं से बात कर हंगामा शांत किया।
Source link