The miscreants took away the student’s mobile | सीसीटीवी में कैद हुए एक्टिवा सवार,पुलिसकर्मी आए फुटेज लेकर चले गए

इंदौर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के द्वारकापुरी में 7 वी क्लास की छात्रा के साथ मोबाइल लूट की वारदात हो गई। छात्रा अपनी मां के साथ जा रही थी। इसी दौरान एक्टिवा सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिसकर्मी यहां पहुंचे। फुटेज देखे ओर चले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज नही किया है।
घटना प्रजाप्रत नगर की है। यहां खुशी सोलंकी प्रजाप्रत नगर में किराये से रहती है। मंगलवार को वह मकान खाली कर कुछ ही दूरी पर दूसरे मकान में सामान शिफ्ट कर रही थी। इस दौरान वह मां के साथ सामान लेकर जा रही थी। खुशी ने बतायाा कि उसके एक हाथ में घर का सामान था वही दूसरे हाथ में मोबाइल पकड़े हुई थी। इस दौरान एक्टिवा पर तीन बदमाश आए ओर मोबाइल हाथ से छुडाकर ले गए। बाद में थाने पर वारदात की जानकारी दी। कुंदन ओर राजाराम नाम के पुलिसकर्मी यहां पहुंचे ओर फुटेज लेकर चले गए।
दौ सौ मीटर की दूरी में चुराई तीन बाइक
इसी थाना इलाके के विदुर नगर में दौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने तीन बाइक चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया। बदमाश दिलीप के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चुरा ले गए। वही घर के आगे रहने वाले जितेन्द्र सहित एक अन्य की बाईक भी बदमाशों ने चुरा ली। दिलीप मामले में थाने पहुंचे। यहां बैठे पुलिसकर्मियों ने 24 घंटे बाइक तक बाइक नही मिलने के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही। इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। तीन दिन पहले यही से एक पंडित की पल्सर बाइक चोरी करते हुए दो बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए थे।
Source link