A unique airplane made from junk in Betul | बैतूल में कबाड़ से बना अनोखा हवाई जहाज: शिवाजी चौक पर बना सेल्फी पॉइंट, मोर की कलाकृति भी आकर्षण का केंद्र – Betul News

बैतूल में कबाड़ से बनी कलाकृतियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। नगर पालिका की महिला ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग के नेतृत्व में तैयार हवाई जहाज और मोर की कलाकृति शहर की सुंदरता बढ़ा रही है।
.
शहर के शिवाजी चौक पर स्थापित हवाई जहाज की कलाकृति लोगों को खासा पसंद आ रही है। यह कलाकृति राहगीरों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गई है।
कोठीबाजार स्थित मुल्ला पेट्रोल पंप के सामने स्थापित मोर की कलाकृति भी लोगों का ध्यान खींच रही है। दूर से ही दिखने वाले इस मोर को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से बनाया गया है।
कबाड़ से बना अनूठा कला नमूना नेहा गर्ग और उनकी टीम ने इन कलाकृतियों को बनाने के लिए पुरानी प्लास्टिक बोतलें, ब्रश, गत्ते, डस्टबिन, टूटे टब, पुरानी प्लास्टिक सीटें और टायर के टुकड़ों का उपयोग किया। इन कलाकृतियों का उद्देश्य न केवल सौंदर्यीकरण है, बल्कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भी योगदान देना है।
टीम की सदस्य श्रेणिक जैन, उमा सोनी और पायल सोलंकी ने बताया कि भविष्य में और भी कलाकृतियां बनाई जाएंगी, जिससे बैतूल को स्वच्छ और सुंदर शहरों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।
देखिए तस्वीरें…

Source link