लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के किस बड़े नेता को मिली Y+ सिक्योरिटी? राज्य सरकार की सिफारिश पर लिया गया फैसला

Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad: केंद्र सरकार ने भीम आर्मी के मुखिया और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी है. एख वीआईपी की तरह उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो, दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और सुरक्षा दस्ता 24 घंटे तैनात रहेंगे. सिक्योरिटी गार्ड उनकी सुरक्षा में बुधवार की रात से ही तैनात हो गए हैं. मालूम हो कि ‘आजाद’ उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. मालूम हो कि पिछले साल जून में उनपर सहारनपुर जिले के देवबंद में एक बार जानलेवा हमला हो चुका है.
दरअसल, भीम आर्मी चीफ ने केंद्र सरकार से कई बार अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी. उन्होंने इसके लिए प्रदर्शन भी किया था. आजाद ने बाताया कि मेरठ के कुछ गैंगस्टर उनके पीछे पड़े हुए हैं, उन्होंने इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश खुफिया विभाग को भेजी. पुलिस ने मामले को रिव्यू कर इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी. राज्य पुलिस की सिफारिश पर केंद्र ने उनको वाई प्लस (Y+ Grade Security) उपलब्ध करवाई.
मिली जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, जिन्हें रावण के नाम से भी जाना जाता है, की सुरक्षा में बुधवार की रात से ही सीआरपीएफ के जवान के साथ-साथ राज्य पुलिस कर्मी और पर्सनल कमांडो तैनात हो गए. इनके सुरक्षा में लगभग 8 से 11 सीआरपीएफ के जवान और 2 पीएसओ कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे.
लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग के लिए भीम आर्मी की राज्य के मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत चल रही थी, लेकिन बात नहीं बन पाने के कारण पार्टी प्रमुख ने नगीना लोकसभा सीट से खुद पर्चा भरा. पर्चा भरने से पहले से ही वह काफी एक्टिव हैं और इस क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.
.
Tags: Bhim Army, Chandrashekhar Azad Ravan, Home Minister Amit Shah
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 19:33 IST
Source link