मासूम की संदिग्ध हालत में मौत:चाकलेट खाने के बाद हो रही थी उल्टियां, इलाज के दौरान थम गई सांस

सारणी के सलैया इलाके में एक ढाई साल के मासूम की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बालक को जिला अस्पताल के पीआईसीयू में भर्ती कराया गया था। बालक के किसी संदिग्ध वस्तु के खा लेने से मौत का यह मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मितांश पिता श्रीकांत चक्रवान उम्र ढाई वर्ष निवासी ग्राम सलैया तहसील घोड़ाडोंगरी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बालक के माता-पिता दोनों खेत गए हुए थे। बालक अपनी दो बहनों के साथ घर में था। जहां पर उनके दादा-दादी भी थे। परिजनों ने बताया है कि सुबह बालक ने चाय और चावल खाया था और उसके बाद तीनों ही बच्चों को चॉकलेट दी गई थी। तब से ही बालक की तबीयत बिगड़ गई और वह उसके बाद उल्टी करने लगा। इसके बाद दादा दादी ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना बालक के माता-पिता को दी कि उनका बेटा उल्टी कर रहा है। तुम घर जल्दी आ जाओ। फोन काल के बाद बालक के माता-पिता घर पहुंचे और बालक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बालक को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था। जहां बालक की पीआईसीयू वार्ड में अचानक इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला संदिग्ध होने के कारण अस्पताल चौकी द्वारा बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बालक की मौत कैसे हुई है।
Source link