जेल में बंद सत्येंद्र जैन की मुश्किलें और बढ़ीं, LG ने दी महाठग सुकेश से उगाही केस में CBI जांच को मंजूरी

नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर से कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी दी है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने फरवरी के महीने में इस मामले में CBI जांच की सिफारिश गृह मंत्रालय से की थी. सुकेश चंद्रशेखर ने जैन पर आरोप लगाया कि बतौर प्रोटेक्शन मनी तिहाड़ जेल में रहते हुए उससे 10 करोड़ रुपये की उगाही की गई थी. सीबीआई जांच को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने मामले में जरूरी कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के पास भेज दिया था. उपराज्यपाल ने 9 फरवरी को तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल, तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भी सीबीआई जांच की मंजूरी दी थी.
.
Tags: Delhi LG, Delhi news, Satyendra jain, Sukesh Chandrasekhar
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 17:27 IST
Source link