ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांग इरशाद हुए गदगद: कलेक्टर की पहल

छतरपुर, 03 जनवरी 2023
मंगलवार को सम्पन्न जिला स्तरीय जनसुनवाई दिव्यांग इरशाद सहित कई दिव्यांगों के लिए सौगात लेकर आई। कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर की पहल पर दिव्यांग इरशाद को ट्राईसाइकिल तो दूजे दिव्यांग को वैशाखी उपलब्ध कराई गई। जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांगों की सुनवाई के लिए कलेक्टर की अगुआई में अलग कक्ष बनाकर उनके आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। चलने में असमर्थ दिव्यांगों के लिये व्हील चेयर की सुविधा शुरू की गई है। इस व्यवस्था से जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांग खुश है। मंगलवार को ग्राम बलरामपुर गौरिहार से आये दिव्यांग इरशाद ने कलेक्टर को चलफिर सकने में आ रही समस्या के निदान के लिये ट्राइसाइकिल दिलाने का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को ट्राईसाइकिल देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ही ट्राईसाइकिल पाने के बाद इरशाद ने कहा कि वह बेहद खुश है एवं साइकिल मिलने से उसे आने जाने में आसानी होगी।