The fight over eating jalebi reached the police station in Guna | गुना में जलेबी खाने की लड़ाई पहुंची थाने: शादी समारोह में शामिल हुए थे युवक; काउंटर से पहले जलेबी मांगने पर कर दी मारपीट – Guna News

आरोन थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जिले के आरोन इलाके में जलेबी की लड़ाई ने युवक को अस्पताल पहुंचा दिया। शादी समारोह में दो युवक एक साथ जलेबी के काउंटर पर पहुंच गए। दूसरा युवक पहले जलेबी लेने की बात करने लगा। उसने पहले युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों
.
मामला सोमवार रात का है। करोंदा गांव के रहने वाले दिनेश उर्फ गोलू रघुवंशी(32) पुत्र शिवराज सिंह रघुवंशी ने आरोन थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह गांव के परिचित की लड़की की शादी में श्रीराम मैरिज गार्डन आरोन में गए थे। रात करीब 8.30 बजे वह खाना खा रहे थे। शादी में उनके ही गाँव का कुलदीप रघुवंशी भी आया था।
दिनेश ने बताया कि वह शादी समारोह में खाना खा रहे थे। इसी दौरान वह जलेबी के काउंटर पर पहुंचे। वह जलेबी लेने लगे। तभी वहां कुलदीप आ गया। कुलदीप ने गाली देते हुए कहा कि पहले जलेबी वो लेगा। दिनेश ने गाली देने से मना किया, तो कुलदीप और उसके परिवार वाले आ गए। परिवार के भूपत सिंह रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी, मनोज रघुवंशी आ गए।
कुलदीप ने दिनेश पर फरसे से हमला कर दिया। फरसा उसकी आंख के बिल्कुल ऊपर लगा। बाकी सभी लोगों ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। दिनेश की शिकायत पर आरोन थाने में मामला दर्ज किया गया है। कुलदीप रघुवंशी, भूपत रघुवंशी, राजकुमार और मनोज रघुवंशी पर मारपीट, गाली गलौच सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
Source link