मध्यप्रदेश
Police caught red handed taking bribe | पुलिस ने रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा: रकबा सुधारने के लिए 10 हजार मांग रहा था पटवारी – Bhopal News

भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोकायुक्त पुलिस ने सिरोंज तहसील के पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह रिश्वत खेती की जमीन का रकबा सुधारने के लिए बदले ली थी। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक ग्राम पारधा निवासी रामप्रसाद कुशवाह ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उन्हें अपने समधी मथरालाल की खेती की जमीन का रकबा सुधरवाना था। इसके लिए सिरोंज तहसील के पटवारी वार्ड नंबर-10 नयापुरा सिरोंज निवासी विकास जैन 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। मथरालाल को पटवारी विकास जैन पिछले एक साल से चक्कर लगवा रहा था।
मथरालाल के पैर में चोट होने से ज्यादा चलने में उन्हें दर्द
Source link