मध्यप्रदेश

Mandsaur 121 Kg Opium And Doda Seized Without Incision As Per Cps Method Four Guns And Sword Recovered – Amar Ujala Hindi News Live

[ad_1]

Mandsaur 121 kg opium and doda seized without incision as per CPS method four guns and sword recovered

नई आबादी थाना पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली में दबिश देकर सीपीएस पद्धति का अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा बिना चीरा वाला डंकल सहित कुल 121 किलोग्राम बिना अफीम निकला हवा कीमत 18 लाख रुपये का जब्त किया है। साथ ही मौके से पुलिस को अवैध हथियार भी मिले हैं। 

एसपी अनुराग सुजानिया ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नई आबादी थाना टीआई वरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम सेमली में एक मकान में भारी मात्रा में सीपीएस पद्धति की अवैध मादक पदार्थ डोडा रखा हुआ है। साथ ही वहां अवैध हथियार भी मिल सकते हैं। मुखबिर सूचना के आधार पर टीआई वरुण तिवारी ने टीम के साथ ग्राम सेमली में सिराजउद्दीन उर्फ नवाब अजमेरी के मकान पर दबिश दी।

जहां से पुलिस को बिना चीरा लगा हुआ डंकल सहित अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा कुल 121 किलोग्राम कीमत 18 लाख रुपये एवं अवैध हथियार चार बंदूक एवं एक खाली कारतूस चला हुआ और चार धारदार तलवारें मिलीं, जिन्हें जब्त कर आरोपी सिराजउद्दीन उर्फ नवाब पिता अल्लारख अजमेरी उम्र 42 वर्ष निवासी उदपुरा रोड ग्राम सेमली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। प्रेस वार्ता के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। रिमांड अवधि में पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ करेगी।

[ad_2]
Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!