देश/विदेश

समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर घमासान, इन 5 सीटों पर बदल सकती है उम्मीदवार, देखें लिस्ट

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर घमासान जारी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को एक बार फिर से पार्टी मुख्यालय में कई जिला यूनिट के नेताओं से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि अभी भी आधा दर्जन मौजूदा प्रत्याशियों के टिकट समाजवादी पार्टी काट सकती है. गुरुवार को मेरठ और कन्नौज के विधायक और पार्टी के पदाधिकारी को पार्टी मुख्यालय बुलाकर अखिलेश यादव ने मुलाकात की थी. मेरठ से पैराशूट प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट कटना लगभग तय है.

अखिलेश यादव शुक्रवार को कन्नौज, देवरिया और प्रयागराज लोक सभा टिकट को लेकर बैठक करेंगे. कन्नौज, देवरिया और प्रयागराज के पार्टी पदाधिकारी को बैठक करने के लिए बुलाया गया है. माना जा रहा है कि पार्टी सुल्तानपुर लोकसभा सीट से मौजूदा प्रत्याशी भीम निषाद का टिकट काटकर किसी और को सुल्तानपुर से चुनाव मैदान में उतर सकती है. वहीं रामपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां आजम खान का बेहद करीबी असीम राजा का नॉमिनेशन जिला चुनाव आयुक्त ने खारिज कर दिया है.

आजम खान के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि मौलाना एम नदवी को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बना दिया था. ऐसे में कह सकते हैं कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच लोकसभा सीट के टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार है.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर चुटकी ली और कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्त वादी पार्टी बन गई है. न टिकट देने वाला और न टिकट लेने वाला कोई बचा है.

Tags: Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, Lucknow news, UP news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!