मध्यप्रदेश

Sagar: The Stopping Time Of Trains At Bina Station Has Been Reduced – Amar Ujala Hindi News Live


Indian Railways started Rail wire Saathi Kiosk service
– फोटो : Istock

विस्तार


भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित है। कई ट्रेन निरस्त कर दी गई हैं तो कई का रुकने का समय घटा दिया गया है। इससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले जो गाड़ियां पांच मिनट के लिए स्टेशन पर ठहरती थीं, वो अब दो मिनट रुककर चल देंगी। वहीं कुछ गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। 

बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में आने वाले बीना स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर वॉशेबल एप्रिन निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते कुछ गाड़ियों का बीना स्टेशन पर ठहराव हटाने का निर्णय लिया गया है। ये गाड़ियां बीना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के बीना स्टेशन पर ठहराव की अवधि को पांच मिनट से घटाकर दो मिनट कर दिया गया है। 

ये गाड़ियां नही रुकेंगी बीना स्टेशन पर 

गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस आठ अप्रैल 2024 से 13 मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 11 अप्रैल 2024 से नौ मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस छह अप्रलै 2024 से 11 मई 2024 तक नहीं बीना में नहीं रुकेगी। 

ये गाड़ियां बीना स्टेशन पर पांच मिनट की जगह दो मिनट रुकेंगी

गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अप्रैल 2024 से आठ मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छह अप्रैल से 11 मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 10 अप्रैल 2024 से आठ मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस नौ अप्रैल से 14 मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 13 मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस छह अप्रैल 2024 से 13 मई 2024 तक, गाड़ी संख्या 12808 हजरत निज़ामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस पांच अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक कम देर के लिए रुकेंगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!