मध्यप्रदेश
Nominations will be submitted for Hoshangabad-Narsinghpur Lok Sabha from today. | होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा के लिए आज से जमा होंगे नामांकन: एक अभ्यर्थी अधिकतम चार कर सकेंगे जमा, 5 व्यक्तियों को मिलेगा प्रवेश – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। 28 मार्च, 30 मार्च और 1 से 4 अप्रैल तक नामांकन न्यायालय कलेक्टर नर्मदापुरम में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक जमा हो सकेंगे। भाजपा प्रत्याशी चौधरी आज मुहूर्त का नामांकन जमा करेंगे। इसके बाद 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, विधायकों के साथ नामांकन रैली निकाल कलेक्ट्रेट नामांकन दाखिल करने पहुंचेगे।
नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर नर्मदापुरम एवं रिटर्निंग
Source link