World Cup 2023: ICC ने लॉन्च किया विश्व कप 2023 का प्रोमो, Video में खास पलों के साथ नजर आए शाहरुख खान | ICC releases promo for odi world cup 2023 featuring shah rukh khan and more

Cricket
oi-Sohit Kumar
ICC
World
Cup
2023:
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
परिषद
(ICC)
ने
गुरुवार,
20
जुलाई
को
वर्ल्ड
कप
2023
का
आधिकारिक
प्रोमो
लॉन्च
कर
दिया
है,
जिसमें
बॉलीवुड
सुपरस्टार
शाहरुख
खान
और
क्रिकेट
जगत
के
कई
बड़े
नाम
शामिल
हैं।
भारत
की
मेजबानी
में
होने
जा
रहे
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
की
शुरुआत
5
अक्टूबर
से
होने
जा
रही
है।
टूर्नामेंट
का
फाइनल
मैच
19
नवंबर
को
अहमदाबाद
में
खेला
जाएगा।
गुरुवार
को
आईसीसी
ने
मेजबान
देश
के
बोर्ड
बीसीसीआई
के
साथ
मिलकर
मुंबई
में
‘इट
टेक्स
वन
डे’
अभियान
शुरू
किया।
विश्व
कप
2023
के
आधिकारिक
वीडियो
में
शाहरुख
खान,
जेपी
डुमिनी,
शुभमन
गिल,
दिनेश
कार्तिक,
इयोन
मोर्गन,
मुथैया
मुरलीधरन,
जोंटी
रोड्स
और
जेमिमा
रोड्रिग्स
शामिल
हैं।

वीडियो
में
पुरुष
क्रिकेट
विश्व
कप
के
इतिहास
के
कुछ
सबसे
यादगार
पलों
को
कैद
किया
गया
है।
यह
फिल्म
नौ
‘नवरसा’
(Navarasa)
भावनाओं
के
विषय
पर
बनाई
गई
है-
जिसमें
पीड़ा
(Anguish),
बहादुरी
(Bravery),
महिमा
(Glory),
खुशी
(Joy),
जुनून
(Passion),
शक्ति
(Power),
गौरव
(Pride),
सम्मान
(Respect)
और
आश्चर्य
(Wonder)
शामिल
है।
वर्ल्ड
कप
2023
के
आधिकारिक
प्रोमो
के
लॉन्च
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
आईसीसी
के
सीईओ
ज्योफ
एलार्डिस
ने
कहा
कि,
‘यह
अभियान
एकदिवसीय
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
का
सच्चा
उत्सव
है
और
यह
प्रत्याशा
की
भावना
पैदा
करता
है
कि
जब
आईसीसी
पुरुष
क्रिकेट
विश्व
कप
2023
भारत
में
वापस
आएगा
तो
हम
क्या
उम्मीद
कर
सकते
हैं।
उन्होंने
कहा
कि,
‘क्रिकेट
और
सिनेमा
भारतीय
मानस
के
केंद्र
में
हैं,
और
हमने
दूर-दूर
तक
इस
पहुंचाने
के
लिए
इन
दोनों
को
शामिल
किया
है।
एलार्डिस
ने
आगे
कहा
कि,
‘क्रिकेटरों
की
एक
असाधारण
सीरीज
के
साथ
बॉलीवुड
सुपरस्टार
शाहरुख
खान
की
भागीदारी
हमें
इस
देश
में
हमारे
संपर्क
को
गहरा
करने
में
मदद
करेगी,
साथ
ही
दुनिया
भर
का
ध्यान
आकर्षित
करेगी।’
History
will
be
written
and
dreams
will
be
realised
at
the
ICC
Men’s
Cricket
World
Cup
2023
????
All
it
takes
is
just
one
day
✨
pic.twitter.com/G5J0Fyzw0Z—
ICC
(@ICC)
July
20,
2023
बीसीसीआई
सचिव
जय
शाह
ने
कहा
कि,
‘रोमांचक
पल,
बड़ी
लड़ाई
और
अप्रत्याशित
परिणाम
देने
की
अपनी
क्षमता
के
कारण
वनडे
फॉर्मेट
खास
महत्व
रखता
है,
जो
वास्तव
में
विश्व
स्तर
पर
प्रशंसकों
को
मंत्रमुग्ध
कर
देगा।
जैसा
कि
हम
इस
यात्रा
पर
आगे
बढ़
रहे
हैं,
हमें
पुरुष
क्रिकेट
विश्व
कप
अभियान
के
शुभारंभ
और
दुनिया
भर
में
इस
आयोजन
के
लिए
वास्तविक
उत्साह
पैदा
करने
पर
गर्व
है।’
English summary
ICC releases promo for odi world cup 2023 featuring shah rukh khan and more