अजब गजब

this-woman-from-madhya-pradesh-started-her-own-company-in-delhi – News18 हिंदी

आकांक्षा दीक्षित/दिल्लीः जीवन में व्यक्ति अगर कुछ अलग करने की ठान लेता है और उसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है तो वह समाज के अन्य लोगों के लिए एक उदाहरण बन जाता है. आज हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, उन्होंने एमबीए (MBA) की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस लाइन से हटकर अपना अलग बिजनेस खड़ा कर लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं.

दरअसल, मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला जिनका नाम अनुराधा त्यागी है. उन्होंने दिल्ली में 2022 में मसोवा ऑर्गेनिक फूड कंपनी की शुरुआत की. अनुराधा ने बताया कि वह अपनी ख़ुद की कंपनी खोलने से पहले कई साल तक कॉर्पोरेट कंपनी में ब्रांड और मार्केटिंग मैनेजर पद पर जॉब कर चुकी हैं. लेकिन कोविड के दौरान उन्हें एक बेटी हुई और उसके बाद जॉब और घर एक साथ संभालना काफी मुश्किल हो गया था.

यह भी पढ़ें- बिहार के लाल का कमाल! 15 साल की उम्र में खड़ी की 56 स्टार्टअप कंपनियां, बने वर्ल्ड यंगेस्ट CEO

हैंडमेड तरीके से बनी नमकीन
अनुराधा ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के रतलाम में पली बढ़ी थी, जहां की नमकीन विश्व प्रसिद्ध हैं और जो राजा महाराजाओं के समय से चलती आ रही है. इस दौरान अनुराधा को आइडिया आया क्यों न रतलाम की संस्कृति जो कि विश्व प्रसिद्ध हैं उसी रतलाम सेव को ट्रेडिशनल हैंडमेड तरीके से बनाया जाए. जैसे पहले बनाई जाती थी और लोगों को सर्व की जाती थी. हैंडमेड तरीके से बनी ये नमकीन निश्चित रूप से आपकी सेहत को किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंचाएगी. इस नमकीन में किसी भी प्रकार का कोई फैट ऑयल यूज नहीं किया जाता है. अनुराधा ने बताया कि जब उन्होंने कंपनी की शुरुआत कि उस दौरान उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया. लेकिन अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने इस साल 50 लाख का टर्नओवर किया है, जो कि आगे और भी बढ़ेगा.

ऐसे खरीदें नमकीन
अनुराधा ने बताया कि आप इंडिया में कहीं भी बैठकर इनकी नमकीन ऑर्डर कर सकते हैं. आप इनकी ऑनलाइन वेबसाइट RTM Foods से इनकी नमकीन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं.

Tags: Business ideas, Delhi news, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!