अजब गजब

कभी 65 रुपये थी सैलरी, 13000 से शुरू किया बिजनेस, गांवों में हाथठेले पर बेची कुल्फी, अब टर्नओवर 20,000 करोड़

Success Story: कहते हैं काम कभी छोटा या बड़ा नहीं होता. छोटी होती है बस सोच. ‘जहां चाह वहां राह’ की कहावत को आरजी चंद्रमोगन ने चरितार्थ किया है. दरअसल, हाथ ठेले के जरिए कुल्फी बेचने वाला आज देश का दिग्गज कारोबारी बन गया. आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि कभी ठेले पर अपनी आजीविका चलाने वाले आरजी चंद्रमोगन आज 19,077 करोड़ रुपये के कारोबार का मालिक है.

74 वर्षीय आर जी चंद्रमोगन दक्षिण भारत के बिजनेस टाइकून्स में से एक हैं. उन्होंने 1970 में अपना छोटा आइसक्रीम बिजनेस शुरू किया था. वह देश की सबसे बड़ी निजी डेयरी कंपनियों में से एक हटसन एग्रो प्रोडक्ट के अध्यक्ष हैं.

ये भी पढ़ें- पहले 9000 की नौकरी, फिर गांव में छप्पर डालकर शुरू किया तकनीक का कारोबार, ऑस्ट्रेलिया-जापान से भी आते हैं ऑर्डर

कंपनी से जुड़े 400000 किसान

महज 13,000 रुपये से बिजनेस शुरू करने वाले चंद्रमोगन आज 20,000 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं और यह संभव हुआ है उनकी मेहनत और कड़े संघर्ष से. हटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड बिक्री के हिसाब से देश की सबसे बड़ी निजी डेयरी कंपनियों में से एक है. आरजी चंद्रमोगन की यह कंपनी 10000 गांवों के 40,0000 किसानों से दूध लेती है. उनकी कंपनी 42 से अधिक कंपनियों को डेयरी सामग्री का निर्यात भी करती है.

बिजनेस के लिए छोड़ी नौकरी

आरजी चंद्रमोगन ने अपने करियर की शुरुआत एक लकड़ी डिपो में नौकरी से की. यहां उन्हें 65 रुपये महीना सैलरी मिलती थी. हालांकि, अपना बिजनेस शुरू करने के लिए उन्होंने एक साल बाद नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने 13,000 की पूंजी और 3 मजदूरों के साथ आइसक्रीम बिजनेस की शुरुआत की. खास बात है इस काम के लिए उन्हें यह रकम परिवार से मिली थी. शुरुआती दिनों में उन्होंने अपना फोकस ग्रामीण क्षेत्रों पर रखा और ठेला गाड़ियों के जरिए आइसक्रीम बेचीं.

हालांकि, आरजी चंद्रमोगन के लिए सफलता की राह इतनी आसान नहीं थी, क्योंकि उन्हें शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा. लेकिन, पहले साल में उनकी पूंजी बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गई, जिससे उन्हें बिजनेस को आगे बढ़ने का भरोसा मिला. इसके बाद 1981 में अपने छोटे से व्यवसाय बड़े शहरों में पहुंचाने के लिए ‘अरुण’ आइसक्रीम ब्रांड स्थापित किया. 1986 में उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर वर्तमान Hatsun Agro Product कर दिया.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!