Left-the-job-of-waiter-salon-business-even-went-to-shark-tank-turnover-crore – News18 हिंदी

गौहर/दिल्ली: विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने वालों को ही अक्सर सफलता मिलती है. ऐसा ही कुछ दिल्ली के दीपक शर्मा ने करके दिखाया. उन्होंने 3,500 रुपए की नौकरी छोड़कर अपना सैलून बिजनेस शुरू किया. जिससे वह अब सालाना 4.5 करोड़ का टर्नओवर कर रहे हैं. दीपक ने बताया कि उन्होंने सैलून का बिजनेस साल 2015 में शुरू किया था. उनका कहना है कि सैलून बिजनेस उन्हें प्रोसेस ओरिएंटेड बिजनेस लगता था. इसलिए वह इस बिजनेस में आए और फिर उन्होंने अपना ही ‘Be U Natural’ के नाम से सैलून शुरू कर दिया.
दीपक इस साल शार्क टैंक सीजन 3 में भी आकर अपने सैलून बिजनेस का आइडिया पिच कर चुके हैं. उन्होंने शार्क टैंक में 24 करोड़ की वैल्यूएशन रखी थी. वहीं, उन्होंने 60 लाख रुपए लेकर 2.5% इक्विटी देने का ऑफर भी रखा था. हालांकि, उनकी शार्क टैंक से किसी भी तरह की कोई डील नहीं मिली, लेकिन सभी जजों ने उनकी जमकर तारीफ की और उनके कॉन्फिडेंस को भी काफी ज्यादा सराहा था.
शार्क टैंक इंडिया के जजों ने की तारीफ
शार्क टैंक इंडिया में दीपक ने अपने बिजनेस मॉड्यूल से सभी जजों को हैरान कर दिया था. उनका दावा था कि वह 999 रुपए में केराटिन 49 रुपए में फुल बॉडी वैक्स जैसी सुविधाएं देते हैं, जो कि पूरे इंडस्ट्री में इस रेट पर ऐसी सुविधाएं कोई नहीं देता है. उन्होंने बताया कि अभी एक और ऑफर भी निकला है जिसमें वह 1 रुपए में फेशियल भी कर रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि सिर्फ इसी तरह के ऑफर ही नहीं उनका कस्टमर सेटिस्फेक्शन देना और कस्टमर के टच में रहना ही उनके बिजनेस की सबसे बड़ी उपलब्धि है. उनके पांच सैलून दिल्ली-एनसीआर में हैं और बाकी लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में भी हैं.
यह भी पढ़ें- नूरजहां जैसी लगेंगी हसीन जब पहनेंगी पाकिस्तानी सूट, लाहौर से कम नहीं दिल्ली का ये बाजार
आगे यह है लक्ष्य
दीपक ने शार्क टैंक में आकर कहा था कि वह भारत में दूसरे नंबर के सबसे बड़े ओल्ड सैलून कैटेगरी के ब्रांड बनने जा रहे हैं. उनका यह भी कहना था कि वह यह लक्ष्य अगले 12 से 18 महीने में प्राप्त कर लेंगे. इस बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएंगे. दीपक ने आगे कहा कि उन्होंने इसको फ्रेंचाइजी मॉडल में रखा है लेकिन किसी को भी फ्रेंचाइजी देने से पहले उनको यह प्रक्रिया में से गुजरना होगा. जिसमें वह देखेंगे कि जिसको भी फ्रेंचाइजी दी जा रही वे उनके वैल्यू और थॉट मैच कर रहा है. वहीं, उनका यह भी कहना था कि जिस को भी हम यह फ्रेंचाइजी देंगे उसके टोटल रेवेन्यू का 15% रॉयल्टी हम चार्ज करेंगे. बाकी आप फ्रंट फीस वह क्या लेंगे वह व्यक्ति दर व्यक्ति पर निर्भर करता है.
.
Tags: Business, Business ideas, Delhi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 13:32 IST
Source link