ताबड़तोड़ वारदातों से थर्राया छतरपुर: नवागत एसपी को अपराधी दे रहे खुली चुनौती; बढ़ रहा अपराधों का ग्राफ, आए दिन हत्या, लूट व चोरी से जिले में मचा कोहराम
Arvind Jain, Accredited Journalist

छतरपुर। जिला प्रशासन कानून-व्यवस्था में सुधार का लाख दावा करे लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि पिछले कुछ दिनों में हुए ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से जिला थर्रा उठा है. इन दिनों छतरपुर जिले की कानून व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है। लगातार हो रही हत्या, चोरी, लूट, रंगदारी, गोलीबारी की घटनाओं से पूरा जिला थर्राया हुआ है। पिछले 2-3 माह के भीतर जिले में हत्या के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, इसी तरह बीते तीन महीने में लूट की 3 घटनाओं सहित चोरी की एक दर्जन वारदातें सामने आ चुकी हैं। होली के दिन सरेआम दिन दहाड़े प्रॉपर्टी कारोबारी हरिओम शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। अपराधियों के बुलंद हौसलों से पूरे शहर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

पिछले ही कुछ दिनों मे हुई कई बड़ी घटनाएं:
– बीएसपी नेता महेंद्र गुप्ता की सागर रोड पर गोली मारकर निर्मम हत्या।
– 13 वर्ष के बालक को 20 बार चाकू से गोंदकर प्राण घातक हमला।
– बस स्टैंड पर बीच चौराहे दिन दहाड़े गोली चलाकर दहशत फैलाई गई।
– बस स्टैंड पर कानपुर की रहने वाली लड़की के पैर में गोली मारकर प्राण घातक हमला।
– जिनी पैलेस के पास शेख मलिक नामक युवक पर गोली मारकर प्राण घातक हमला।
– भाजपा नेता मुकेश शर्मा पर प्राणघातक हमला।
– होली के दिन सरेआम दिन दहाड़े हरिओम शुक्ला की गोली मारकर हत्या।
– सिविल लाइन थाना अंतर्गत इंद्र प्रस्थ कालोनी में व्यापारी के घर में घुसकर मारपीट।
– मातगुआ थाना क्षेत्र मे 1200000/-की ब्यापारी के साथ लूट
पिछले तीन माह में हुई महत्पूर्ण घटनाएं :
– 28 और 29 नवंबर की दरम्यानी रात जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की थी और शव को कुंए में फेककर भाग गए थे।
– 11 दिसंबर को नौगांव थाना क्षेत्र में छतरपुर के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में कुंए में फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली थी। परिजनों ने इसे हत्या बताया था।
– 11 दिसंबर को ही जिले के भगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुटवारी के तालाब में युवक की लाश मिली थी।
– 15 दिसंबर को गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम उर्दमऊ में पूर्व सरपंच की लाश कुंए में पड़ी मिली थी।
– 18 दिसंबर को छतरपुर शहर में एक पूर्व सरपंच की गोली लगने से मौत हुई थी। घटना की जांच करने के बाद इसे हत्या का मामला बताया था।
– 23 दिसंबर को महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढिगपुरा में हुए विवाद के दौरान एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
– 25 दिसंबर को बिजावर थाना क्षेत्र के युवक की मारपीट के बाद मौत हुई।
पिछले चार माह में चोरी की एक दर्जन से अधिक घटनाएं
– 27 नवंबर को छतरपुर शहर के नौगांव रोड पर सड़क किनारे खड़ी बाईक की चोरी।
– 30 नवंबर को छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड की गणेश कॉलोनी में सेवानिवृत्त सैनिक के घर लाखों की चोरी।
– 30 नवंबर को हरपालपुर में सूने घर से लाखों की चोरी।
– 10 दिसंबर को राजनगर में दो आभूषण दुकानों से लाखों की चोरी।
– 11 दिसंबर को छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना रोड पर स्थित पैराडाइस कॉलोनी में रिटायर्ड प्रोफेसर के सूने घर से लाखों की चोरी।
– 12 दिसम्बर को छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटे के महावीर मंदिर के सामने वाले शॉपिंग कॉम्पलैक्स की 54 नंबर दुकान से चोरी।
– 13 दिसंबर बमीठा में आभूषण दुकान से लाखों की चोरी।
– 14 दिसम्बर को लवकुशनगर के वार्ड नंबर 5 में लाखों की चोरी एवं फायरिंग।
– 15 दिसम्बर को हरपालपुर के राठ रोड पर गल्ला व्यापारी के गोदाम का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी।
– 17 दिसंबर को बमीठा थाना क्षेत्र में राजनगर निवासी युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रैक्टर की लूट।
– 19 दिसंबर को छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की शांति नगर कॉलोनी में सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट एवं लाखों की लूट।
– 24-25 दिसंबर की दरम्यानी रात बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा में आधा दर्जन घरों के ताले तोड़कर चोरी।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हैं छतरपुर पुलिस द्वारा लगातार गुंडे बदमाशों को जिला बदर घोषित किया जा रहा है लेकिन जिलाबदर अपराधी जिले में बेखौफ घूम रहे हैं . दिन दहाड़े गोली मारकर सरे-आम युवक की हत्या, घर में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट, लूट एवं दूसरी ओर बीजेपी नेता पर प्राणघातक हमला निश्चित ही अपराधियों में छतरपुर पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है. पिछले कुछ दिनों में हुए ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से पूरा जिला थर्रा उठा है. हत्या, लूट और चोरी की वारदातों से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
कट्टे की नोक पर सराफा व्यापारी भाइयों से लूट, एक गंभीर, ग्वालियर रेफर

छतरपुर. मातगुवां थाना अंतर्गत ग्राम ककरदा के समीप दो बदमाशों ने दो सराफा व्यापारी भाइयों के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। दोनों घायल व्यापारियों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां एक की हालत नाजुक होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है।
रविवार की रात में अनगौर निवासी देवेन्द्र सोनी और प्रमोद सोनी ग्राम बरद्वाहा के बाजार से लौट रहे थे। ग्राम ककरदा के पास एक मोड़ की पुलिया के पास दो अंजान लोग खड़े मिले, जिन्होंने बाइक के सामने आकर कट्टा अड्डा दिया। इससे देवेन्द्र ने बाइक रोक दी। उसके बाद अंजान युवकों ने मारपीट कर कट्टे की नोक पर बैग की मांग की। बैंग और बाइक की चाबी छीनकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
घायल प्रमोद सोनी ने बताया कि अंजान लोग काफी देर तक लाठी और कट्टे के बट्ट से मारपीट करते रहे और जब एक ने कट्टा प्रमोद की कनपट्टी पर लगा दिया तो देवेन्द्र ने उन्हें बैग दे दिया। बैग में 10 किलो चांदी और करीब 80 ग्राम सोना के जेवरात थे। इसकी कीमत उन्होंने लगभग दस लाख रुपए बताई है। हमले में देवेंद्र सोनी की हालात गंभीर है। देवेंद्र सोनी सिर में ज्यादा चोट होने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। एएसपी विक्रम सिंह का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।