Chhatarpur:नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस ने दिए गुलाब के फूल – Chhatarpur News Traffic Police Gave Roses To The Drivers Who Followed The Rules

गुलाब का फूल देते हुए यातायात पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में मनाए जा रहे यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत सागर रोड पर यातायात थाने के बाहर और आकाशवाणी तिराहे पर यातायात पुलिस ने नियमानुसार वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल लेकर सम्मानित किया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरुक भी किया गया। वहीं, जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए थे और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए थे, उन्हें रोककर यातायात पुलिसकर्मियों ने गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया।
यातायात प्रभारी कैलाश पटेल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेत्रत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में दिनांक 24/4 /2023 से 30/4/2023 तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कर पंपलेट का वितरण किया गया।
यातायात नियमों का पालन करें, घर सुरक्षित पहुंचे…
साथ ही छतरपुर आकाशवाणी चौराहे पर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को यातायात स्टाफ द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सदैव यातायात नियमों का पालन करने तथा कराने की अपील की गई। चालानी कार्रवाई के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन वाहन चालकों के वाहन जप्त किए गए हैं, जिनका प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले 28 वाहन चालकों से कुल 8,400 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया।
Source link