मध्यप्रदेश
Former Sheopur MLA Badri Prasad Rawat passes away | श्योपुर के पूर्व विधायक बद्री प्रसाद रावत का निधन: लंबे समय से बीमार थे, कोटा के अस्पताल में ली आखिरी सांस, गृह गांव पच्चीपुरा में अंतिम संस्कार – Sheopur News

श्योपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा क्रमांक 1 के पूर्व कांग्रेसी विधायक बद्रीप्रसाद रावत का मंगलवार को कोटा में निधन हो गया। वह लंबे समय से सांस और ह्रदय से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित थे। कोटा के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। मंगलवार को 3-4 बजे के बीच उनके गृह गांव पच्चीपुर में उनके शव का पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।
यहां बता दें कि पूर्व विधायक बद्री प्रसाद रावत की उम्र 87
Source link