बदल जाएगा जयपुर एयरपोर्ट, बड़ी प्लानिंग पर हो रहा है काम, जानें यात्रियों को क्या होगा बड़ा फायदा?

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर फिर से एक बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है. एयरपोर्ट निजी हाथों में जाने के बाद सबसे ज्यादा काम टर्मिनल 2 पर किया गया था. टर्मिनल 2 से ही सभी यात्रियों का आवागमन होता है और यहीं से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें संचालित होती हैं. लिहाजा एक बार फिर टर्मिनल 2 को और बड़ा बनाने की कवायद शुरू की गई है. जयपुर एयरपोर्ट पर फिलहाल टर्मिनल 2 से रोजाना कमोबेश 17 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है.
इसी टर्मिनल से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री सफर करते हैं. हालांकि जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 1 को इसलिए तैयार किया गया था ताकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को T1 से संचालित किया जा सके. लेकिन T1 बनने के बाद भी T2 से उड़ानों का अब तक सेपरेशन नहीं किया जा सका है.
T2 पर दूसरी सबसे बड़ी परेशानी ये है कि जब भी कोई बड़ा VIP मूवमेंट होता है तब आम यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
पीएम, सीएम और राष्ट्रपति को छोड़कर सभी VIP और सेलीब्रिटी T2 से ही सफर करते हैं. T2 पर VIP’s के लिए बड़ी भीड़ लगती है और उनकी सिक्योरिटी के चलते T2 पूरी तरह से जाम हो जाता है. इससे आम यात्री कई बार जाम में फंस जाते हैं और उनकी फ्लाइट तक छूट जाती है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए T2 का विस्तार किया जा रहा है ताकि आम यात्रियों को सहुलियत मिल सके और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. कहने को एक बार फिर कहा जा रहा है चार्टड और इंटरनेशनल उड़ानों को T1 से संचालित किया जाएगा और T2 से केवल घरेलू उड़ानें संचालित होगी. लेकिन ऐसा पिछले 3 बरसों से कहा जा रहा है. ये कब होगा फिलहाल इसका किसी को पता नहीं है.
बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में सुधार किया जाएगा
मौजूदा टर्मिनल टू 29246 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इसकी क्षमता प्रति घंटे 900 यात्री हैंडलिंग की है. अब इसे 5270 वर्गमीटर और बढ़ाया जाएगा. T2 की इमारत विस्तार के बाद यह 34516 वर्गमीटर की हो जाएगी. यहां सेल्फ बैग ड्रॉप्स की सुविधा के लिए चैक इन काउंटर्स का भी विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा घरेलू सुरक्षा जांच लेन को एक ही जगह शिफ्ट किया जाएगा. फर्स्ट एंड सैकेंड फ्लोर पर अतिरिक्त बोर्डिंग गेट्स बनाए जाएंगे. बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा.
262 करोड़ रुपये खर्च का है अनुमान
एयरपोर्ट प्रशासन ने T2 के विस्तार और सुधार कार्यों पर करीब 262 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान जताया है. इसके लिए सबमिट किए गए प्लान में प्रत्येक हिस्से के विकास कार्यों और होने वाले खर्च का ब्यौरा दिया गया है. फिलहाल T2 तैयार होने में समय लगेगा. लेकिन इससे पहले यात्रियों को अगर फौरी राहत देनी है तो इसका सबसे अच्छा उपाय दोनों टर्मिनल को सेपरेट करके किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि T2 के विस्तार से पहले T1 पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
.
Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 16:02 IST
Source link