Controversy over illegal raw bridge of Tawanadi in Narmadapuram | नर्मदापुरम में तवानदी के अवैध कच्चे पुल पर विवाद: बाइक पर चढ़ाई बुलेरो, युवक के पैर में चोट – narmadapuram (hoshangabad) News

ueZnkiqje20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में भर्ती घायल युवक।
नर्मदापुरम जिले के मरोड़ा-राजौन गांव के बीच तवा नदी पर बने कच्चे अवैध पुल पर गाड़ी निकालने के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने बुलेरो वाहन बाइक पर चढ़ा दी। जिससे बाइक चला रहा युवक गिर गया। युवक ने बुलेरो वाहन भी रिवर्स निकाल लिया। रजौन के राहुल कीर नाम के युवक व उसके साथियों ने मरोड़ा के युवक से मारपीट भी की। घटना में युवक सचिन यादव को पैर में चोट आई। उसे इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराय गया है। सूत्रों के मुताबिक तवा नदी पर मरोड़ा से माखनगर की तरफ आने-जाने के लिए हर साल कच्चे पुल का निर्माण होता है। इस पुल से निकलने के कुछ युवकों ने रुपए वसूले जाते है। घायल सचिन यादव ने बताया आज सोमवार शाम 4 बजे मैं पुल से निकल रहा था, पुल से निकलने के लिए मुझसे राहुल कीर ने रुपए मांगे। मैंने जब कहा कि लोकल का ही रहने वाला हूं, तो मुझसे राहुल ने विवाद किया। मारपीट की। फिर बुलेरो मेरी बाइक पर चढ़ा दी। जिससे मेरे ऊपर बाइक गिर गई। फिर बुलेरो गाड़ी रिवर्स लेकर दोबारा बाइक पर चढ़ा दी। युवक को इटारसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया तवा नदी पर विवाद हुआ है। बाइक चालक युवक से मारपीट व गाड़ी से टक्कर मारने की बात मुझे पता चली है। पूरी घटना की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।
Source link