मोदी…मोदी…नारे लगाने वालों को… कर्नाटक के मंत्री का विवादित बयान, अभद्रता की सीमाओं को किया तार-तार

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. वो जहां भी जाते हैं बड़ी संख्या में युवा भी उनके समर्थन में पहुंच जाते हैं. कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगाडागी ने पीएम मोदी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे मर्यादा की सभी सीमाएं को तार-तार हो गई. उन्होंने कहा है कि ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने वाले युवकों और छात्रों को थप्पड़ मारे जाने चाहिए. मंत्री ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए शर्म आनी चाहिए क्योंकि वह विकास के मोर्चे पर भी विफल रही है.
तंगाडागी ने कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए. वे विकास का एक काम तक नहीं कर पाए, फिर किस मुंह से वोट मांग रहे हैं.. उन्होंने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. क्या उन्होंने किसी को नौकरी दी. जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं—पकौड़े बेचो. उन्हें शर्म आनी चाहिए.” कोप्पल जिले के करातागी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए.”
यह भी पढ़ें:- केजरीवाल, सिसोदिया के बाद इस आप नेता पर पड़ी रेड, इनकम टैक्स की टीम ने सुबह 5 बजे दी 7 ठिकानों पर दस्तक
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंत्री की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के बहुत बुरी तरह से हारने को भांपकर, वे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. और वे प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह कहते हैं!’
भाजपा ने निर्वाचन आयोग को याचिका देकर मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भाजपा ने इसे आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन बताते हुए कहा कि उन्हें चुनाव प्रक्रिया से और कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने से रोका जाना चाहिए. मंत्री पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा मतदाताओं और युवा मतदाताओं के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए राज्य में विपक्षी दल (भाजपा) ने कहा, ‘इससे युवा मतदाताओं में डर पैदा हो सकता है और वे मतदान से दूर रह सकते हैं.’
.
Tags: Hindi news, Karnataka News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 20:33 IST
Source link