पूर्व विधायक मुन्नाराजा ने खजवा में सुनी किसानों की समस्याएं, बनाई आंदोलन की रणनीति

अवर्षा के कारण खराब हो गईं फसलें, सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग
छतरपुर। क्षेत्र में इस वर्ष उम्मीद के मुताबिक वर्षा नहीं हुई है। राजनगर क्षेत्र के अनेक किसानों ने अवर्षा की स्थिति को देखते हुए जहां खेतों में बोवनी नहीं की तो वहीं जिन किसानों ने फसल बोयी है उनकी फसलें खराब हो गई हैं। अब किसानों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। जिला प्रशासन और मप्र सरकार इस क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को राहत पहुंचाए।
यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा ने बुधवार को राजनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खजवा के चौड़ाखेरा धाम में आयोजित पार्टी के पदाधिकारियों, ग्रामीणों की बैठक के दौरान कही। इस बैठक में उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और कहा कि क्षेत्र में कई किसान इस वर्ष भरण-पोषण के लिए भी परेशान हैं। सरकार को क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए किसानों के कर्जे माफ करना चाहिए। बिजली के बिल में छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही महंगे डीजल, पेट्रोल से त्रस्त हैं, अब सूखे ने उनकी समस्या और बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर एक आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। इस आंदोलन के तहत सरकार को मांग पत्र सौपेंगे और फिर तहसील का घेराव करेंगे। इस मौके पर बैठक के आयोजक रामस्वरूप पटेल, किशोरी शुक्ला, डॉ. अवध अवस्थी, डॉ. मुराद अली, महाप्रसाद पटेल, गणेश सिंह, लक्ष्मीचन्द्र जैन, महेन्द्र सोनी, करन सिंह, देवेन्द्र सिंह, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, दिलीप पटेल, जगदीश पटेल, ओमशरण पटेल, रामस्वरूप पटेल, रामकुमार अग्रवाल, मातादीन अहिरवार, नफीस राईन, बाबू कुशवाहा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।