पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी! शेड्यूल आते ही पीसीबी ने किया ऐलान | Will Pakistan team not come to India for the World Cup, know what PCB said

Cricket
oi-Naveen Sharma
ICC
World
Cup,
Pakistan
Team:
पाकिस्तान
ने
कई
बार
ऐसा
कहा
था
कि
टीम
को
वर्ल्ड
कप
के
लिए
नहीं
भेजेंगे।
एशिया
कप
के
लिए
ऐसा
किया
जा
रहा
था।
अब
इस
साल
भारत
में
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
का
शेड्यूल
घोषित
कर
दिया
गया
है।
पाकिस्तानी
टीम
भारत
में
खेलने
आएगी
या
नहीं,
इस
पर
स्थिति
साफ़
नहीं
हुई
है।
पीसीबी
की
तरफ
से
अब
एक
प्रतिक्रिया
सामने
आई
है।
पाकिस्तानी
टीम
को
अपना
पहला
मुकाबला
6
अक्टूबर
के
दिन
हैदराबाद
में
खेलना
है।
कार्यक्रम
का
ऐलान
कर
दिया
गया
है
लेकिन
पाक
टीम
के
खेलने
या
नहीं
खेलने
का
फैसला
अभी
तक
नहीं
हो
पाया
है।

वर्ल्ड
कप
का
शेड्यूल
घोषित
होने
के
कुछ
ही
घंटों
बाद
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
प्रवक्ता
ने
कहा
कि
भारत
के
किसी
भी
दौरे
के
लिए
मैचों
के
वेन्यू
सहित
पाकिस्तान
सरकार
से
अनुमति
लेने
की
आवश्यकता
होगी।
हम
इस
बारे
में
सरकार
से
निर्देश
मिलने
का
इंतजार
कर
रहे
हैं।
पीसीबी
के
प्रवक्ता
ने
कहा
कि
एक
बार
सरकार
से
प्रतिक्रिया
के
बाद
हम
इस
बारे
में
आईसीसी
को
सूचना
देंगे।
कुछ
दिनों
पहले
टूर्नामेंट
के
ड्राफ्ट
देखने
के
बाद
आईसीसी
को
अपना
फीडबैक
दिया
था।
यह
रुख
उसी
बात
को
लेकर
है।
ICC
World
Cup:
वीरेंदर
सहवाग
ने
की
बड़ी
भविष्यवाणी,
सेमीफाइनल
की
4
टीमों
का
नाम
बताया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
बीसीसीआई
और
आईसीसी
को
यह
भरोसा
है
कि
पाकिस्तान
की
टीम
वर्ल्ड
कप
के
लिए
भारत
दौरे
पर
आएगी।
गौरतलब
है
कि
अहमदाबाद
में
होने
वाले
मैच
को
लेकर
पीसीबी
ने
आपत्ति
जताई
थी।
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
की
तरफ
से
चेन्नई
और
बेंगलुरु
में
से
किसी
एक
वेन्यू
पर
मैच
कराने
का
आग्रह
किया
गया
था।
हालांकि
मेजबान
देश
के
पास
टूर्नामेंट
के
वेन्यू
निर्धारित
करने
का
पूरा
हक
होता
है।
बीसीसीआई
ने
पीसीबी
की
नहीं
सुनते
हुए
आईसीसी
को
कार्यक्रम
के
बारे
में
बता
दिया।
किसी
एक
देश
के
लिए
वेन्यू
बदलने
से
काफी
चीजों
में
बदलाव
हो
सकता
है।
अन्य
देश
भी
अपनी
मर्जी
का
स्टेडियम
मांग
सकते
हैं।
English summary
Will Pakistan team not come to India for the World Cup, know what PCB said
Source link