मध्यप्रदेश
Fire breaks out in scrap warehouse in Ratlam | रतलाम में रद्दी के गोदाम में लगी आग: शोरुम व बीज फैक्ट्री भी आई चपेट में, ढाई घंटे में आग पर पाया काबू – Ratlam News

6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पास में था रेलवे का माल गोदाम व रहवासी क्षेत्र।
रतलाम के इंडस्ट्री एरिया में रेलवे माल गोदाम के पास एक रद्दी के गोदाम में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग के कारण गोदाम में रखा वेस्ट पेपर पूरी तरह से जल कर खाक हो गया। इस आग ने पास के फोर व्हीलर शोरुम व बीज सीड्स कंपनी को अपनी चपेट में लिया। आग बुझाने के लिए रतलाम के अलावा धामनोद, सैलाना व इप्का फैक्ट्री से भी फायर लॉरी बुलाना पड़ी। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

आग बुझाने के लिए एक साथ खड़ी तीन फायर लॉरी।
रतलाम-चित्तौड़गढ़ रेल पटरी किनारे बसे प्रकाश नगर में यह रद्दी
Source link