मध्यप्रदेश
Organization of Maheshwari Culture organized in Indore | इंदौर में संस्था माहेश्वरी संस्कृति का आयोजन: सदस्यों ने खेली लट्ठ मार होली, मंच पर दी सुंदर प्रस्तुतियां – Indore News

इंदौर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में संस्था माहेश्वरी संस्कृति की द्वितीय सभा होली के रंग-संस्कृति के संग का आयोजन केट रोड़ स्थित एक गार्डन पर किया। कार्यक्रम एवं ग्रुप संयोजक मुनीश-किरण मालानी ने बताया कि कार्यक्रम में रंगारंग फाग महोत्सव, बजरबट्टू सम्मेलन, बरसाना की लट्ठ मार होली के साथ ही फाग यात्रा का बाना भी निकाला गया। इसके बाद सभी दंपत्ति सदस्यों ने होलिका का दहन कर परिक्रमा भी लगाई।

राधा-कृष्ण के रूप में आए कलाकारों ने दी प्रस्तुति।

होलिका दहन में शामिल संस्था के सदस्य।
कार्यक्रम का शुभारंभ के मौके पर सदस्यों को लोकसभा चुनाव के
Source link