मध्यप्रदेश
Holika Dahan ceremony held in ancient Nazarbagh temple | प्राचीन नजरबाग मंदिर में हुआ होलिका दहन समारोह: बैठक में बनाई रामनवमी पर्व की रूपरेखा, 4 अप्रैल से शुरू होगी प्रभातफेरी – Tikamgarh News

टीकमगढ़कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
शहर में रविवार रात बड़े ही धूमधाम के साथ होलिका दहन का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन नजरबाग मंदिर परिसर में श्रीराम जन्मोत्सव परिवार की ओर से किया गया। सबसे पहले सदस्यों ने मंदिर परिसर में श्रीराम नवमी के आयोजन को लेकर बैठक की। इसके बाद पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाई।
होलिका दहन के अवसर पर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों के साथ
Source link